मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना मेजा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से सौ लीटर अवैध अपमिश्रित देशी कच्ची शराब, दो किलोग्राम यूरिया, आधा किलो नौसादर बरामद कर शराब बनाने का उपकरण (भट्टी) बरामद किया गया।
बता दें कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव द्वारा मय हमराह उपनिरीक्षक सुभाष गौतम, महिला उपनिरीक्षक शिम्पी सिंह यादव द्वारा एक अभियुक्त ठाकुर प्रसाद उर्फ लाल जी पुत्र स्व. बोचढ निवासी नन्दा का पुरा भटौती थाना मेजा को मुखबिर की सूचना पर भटौती नंदा का पुरा नदी के पास थानाक्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से सौ लीटर अवैध अपमिश्रित देशी कच्ची शराब, दो किलोग्राम यूरिया, आधा किलो नौसादर व शराब बनाने का उपकरण (भट्टी) बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मेजा में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।