मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के कोतवाली कटरा क्षेत्र में तालाब में दो मासूम बच्चों का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत बरौंधा मुसहर बस्ती में स्थित तालाब में दो बच्चों का शव उतराया हुआ होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना कोतवाली कटरा प्रभारी अजय सेठ पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से दोनो बच्चो के शव को बाहर निकलवाया गया। उक्त दोनों बच्चों रोहित उम्र करीब-03 वर्ष व मोहित उम्र करीब 01½ पुत्रगण प्रमोद निवासी बरौधा कचार थाना कोतु कटरा के खेलते-खेलते घर से कहीं चले जाने पर परिजनों की प्राप्त तहरीर के आधार पर गुरुवार को थाना कोतवाली कटरा पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीमों द्वारा तलाश/खोजबीन की जा रही थी। थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा दोनो बच्चो के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।