मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गुनई गहरपुर गांव के समीप मेजा-मांडा रोड पर दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से व एक मामूली रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा भिजवाया गया। जहां डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के लोटाढ गांव निवासी राजा आदिवासी पुत्र अनिल कुमार आदिवासी अपने ससुर चंदन आदिवासी पुत्र स्व सूर्यलाल निवासी नेहा जागिर थाना मांडा के साथ मेजा की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रहे बाइक सवार से जबरदस्त टक्कर हो गई। भीषण दुर्घटना में बाइक राजा आदिवासी पुत्र अनिल कुमार निवासी लोटाढ थाना मेजा समेत दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि चंदन आदिवासी पुत्र स्व सूर्यलाल निवासी नेहा जागिर थाना मांडा मामूली रूप से चुटहिल हो गया। सामने रहे बाइक सवार में एक युवक की भी मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठे एक बाबा जी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा भिजवाया गया। जहां डाक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो लोगों को शहर स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया गया। दुर्घटना से इलाके में हड़कंप मचा रहा। सूचना पर थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। खबर लिखे जाने तक एक मृतक व एक घायल का नाम स्पष्ट नहीं हो सका था।