मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा क्षेत्र में उज्जवल रमण सिंह की जीत पर व समाजवादी पार्टी को देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने पर जगह-जगह सपाईयों द्वारा जश्न मनाया गया और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
बता दें कि इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह को सांसद निर्वाचित होने पर व समाजवादी पार्टी को देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने पर शुक्रवार को सपा नेता धर्मराज यादव के नेतृत्व में सपाईयों ने शुक्रवार को जश्न मनाया और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष समीउल्लाह, राज बहादुर यादव, विनय यादव, तेज बली भारतीया, राहुल भारतीया, राममूंदर भारतीया, राम मूरत, भोलानाथ, मंगला प्रसाद, जब्बार, राजेश कुमार, शिव कैलाश, संगम यादव मास्टर, रंगीले यादव, डाक्टर गया प्रसाद, दिलीप पाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।