Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मांडा मे उज्ज्वल की जीत का जश्न, बांटी मिठाइयां

SV News

मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। इलाहाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को सांसद निर्वाचित होने को लेकर सपाइयों ने जीत का जश्न मनाया। सपाइयों ने सांसद को बधाई दिया है।
इसी क्रम मे मांडा के चिलबिला निवासी सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रमिल यादव ने इलाहाबाद के नवनिर्वाचित इंडिया गठबंधन के सांसद उज्जवल रमन सिंह को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिया है। उन्होंने कहा कि संगम नगरी के नवनियुक्त सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह द्वारा विकास की नई दिशा के साथ बदलने का कार्य किया जायेगा। समूचे क्षेत्र मे चहुंमुखी विकास होगा। प्रमिल ने आगे कहा की नवनियुक्त सांसद के पिता व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह ने अपने कार्यकाल के साथ सत्ता से बाहर होने के बावजूद भी क्षेत्र का विकास किया है। 
वहीं शनिवार को दिघिया में जिला पंचायत सदस्य मोतीलाल यादव की ओर से जीत का जश्न मनाने के बाद मिठाई बांटी गई। जबकि आंधी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद मिश्र द्वारा भी आम जनमानस के बीच मिठाई वितरित की गई। इस मौके पर विकास मौर्य, पवन मिश्रा (प्रधान प्रतिनिधि), संजय यादव (सपा नेता), अनुज बोस, अशीष यादव उर्फ पोलिया, साहब लाल, शिव कुमार डेरी साहित तमाम सपाई उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad