Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अद(एस) नेता की हत्या मामले में तनाव, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ अचकवापुर गांव

SV News

शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम

प्रयागराज (राजेश सिंह)। अपना दल नेता इंद्रजीत पटेल की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। तनाव को देखते हुए गांव में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। हत्यारोपी सर्वेश के घर में ताला लटका हुआ है। परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर चले गए हैं। स्थिति यह है कि उसके घर के पशुओं को चारा पानी डालने वाला कोई नहीं है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिवार के लोग बिना मांग पूरी हुए शव का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े हैं। मुआवजे की रकम निर्धारित करने और पट्टे की जमीन की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि अब्दालपुर खास अचकवापुर गांव में रविवार सुबह अपना दल एस के कार्यकर्ता इंद्रजीत पटेल उर्फ मोनू (27) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पड़ोस में रहने वाले सर्वेश कुमार उर्फ संजय ने जमीन की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है। दो पिस्टल लेकर पहुंचे आरोपी ने हत्या के बाद खुद की कनपटी पर असलहा रखकर पुलिस को दो घंटे तक छकाया। बाद में किसी तरह उसे गिरफ्तार किया गया था।
इंद्रजीत पुत्र देवतादीन सहसों स्थित कॉलेज से एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र था। इसके साथ ही अपना दल (एस) विधिक मंच, गंगापार से भी जुड़ा था। रविवार सुबह सात बजे के करीब इंद्रजीत खेत की जुताई के लिए किराये पर ट्रैक्टर लाने के लिए घर से निकला था। बहन प्रीतिका ने बताया कि इसी दौरान पड़ोसी सर्वेश ने घर पर आकर भाई इंद्रजीत को पूछा।
उसने बताया कि वह ट्रैक्टर लेने खेत की तरफ गए हैं तो वह भी उधर ही चल दिया। आरोप है कि रास्ते में ही मिलने पर उसने पिस्टल से सिर में गोली मारकर इंद्रजीत की हत्या कर दी। परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस इंद्रजीत को लेकर सोरांव सीएचसी पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के दूसरे दिन गांव में कई थानों की फोर्स तैनात है। पोस्टमार्टम के बाद शव आने के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। अधिकारी सांत्वना देने में जुटे हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक मुआवजे की राशि निर्धारित नहीं की जाती और भूमि का पट्टा नहीं किया जाता शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। सोरांव के एसडीएम डॉ. गणेश कन्नौजिया, तहसीलदार, एसीपी सोरांव जंग बहादुर आदि सहित कई थानों के इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad