प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के कुलमई गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के कुलमई गांव में रविवार रात दवा लेकर लौट रहे युवक की हत्या कर दी गई। घर से कुछ दूरी पर घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। देर रात तक पुलिस जांच कर रही थी कि यह वारदात किन लोगों ने और क्यों अंजाम दी।
कुलमई गांव निवासी दीपक आदिवासी (35) पुत्र राम अवतार आदिवासी रविवार की रात आठ बजे बजरंग चौराहा से दवा लेकर अपने घर लौट रहा था। घर से 200 मीटर की दूरी पर अज्ञात लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया चीख-पुकार सुनकर स्वजन भागकर उधर पहुंचे। तब तक हमला करने वाले फरार हो गए। परिवार के लोग घायल दीपक को उठाकर करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डाक्टरों ने चेकअप करने के बाद बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। युवक की हत्या किसने और क्यों की, इस बारे में अभी पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दीपक की हत्या किसने और क्यों की, इसका पता लगाया जा रहा है।