मांडा रोड़, प्रयागराज (राहुल यादव)। मेजा तहसील के लक्षन् चौकठा गाव से सोनाई को जोड़ने वाले नाला एवं चकरोड़ को स्थानीय दबँगो का कब्जा किसानो के लिए सिर दर्द बनकर रह गया है। इन दिनों धान की रोपाई मे हो रही दिक्क़तो को लेकर किसान आक्रोशित हैँ। दबंगो ने नाला साहित चकरोड़ की भूमि काटकर अपने खेत मे मिला लिया है। इससे किसी भी समय खुनी संघर्ष होने की संभावना बनी हुई है।लेकिन राजस्वकर्मी बेखबर हैँ।
बतादें की उक्त गाव के किसन राज बहादुर यादव, सुभाष यादव,उडी बघेल,राजेंद्र प्रसाद यादव, दूधनाथ यादव,रमेश राना,हरीशंकर साहित तमाम किसानो ने बताया की जल्द ही इसकी शिकायत मेजा उपजिलाधिकारी से की जाएगी।साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत कर नाला एवं चकरोड़ निर्माण की गुहार लगाई जाएगी। ताकि खेती को लेकर किसानो की समस्या निस्तारित हो सके।
उपजिलाधिकारी मेजा दशरथ कुमार ने बताया की मामला संज्ञान मे नही था। शिकायत मिलने पर जल्द ही टीम गठित कर समस्या निस्तारित करा दी जाएगी। कब्जा करने वालो पर भी कार्यवाही होगी।