प्रयागराज (राजेश सिंह)। हजरत इमाम हुसैन व कर्बला के 72 शहीदों की याद में गंगापार इलाके के उत्तराव थाना क्षेत्र के भोपतपुर काजीपुर गांव में अलम सरतौक़ जु़ल्जनाह ताजि़या का जुलूस निकाला गया। रात को सबसे पहले काजीपुर मरहूम कल्बे हसन के यहां से अलम ताजिया का जुलूस पूर्व प्रधान अकबर हुसैन के आवास से उठकर मरहूम डॉक्टर मुस्ताक हुसैन के इमाम चौक तक जाकर खत्म हुआ।
उसके बाद भोपतपुर सैय्यद अली सज्जाद के घर के पास स्थित इमामबाड़े के पास से अलम सरतौक ताजिया का जुलूस निकला जो पूरे गांव में गश्त करते हुए इमाम चौक पर सुबह भोर में 5 बजे खत्म हुआ।
दिन में एक बजे सबसे पहले इमाम चौक भोपतपुर से ताजिया अलम जुल्जनाह , सरतौक का जुलूस निकला जो अपने कदीमी रास्ते से होते हुए काजीपुर इमाम चौक पर आया यहां से फिर सारी ताजिया का जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होता हुआ बड़ी बाग कब्रिस्तान आया यहां से दोनो गांव की ताजिया पक्की सड़क मार्ग से होता हुआ करबला पर आकर समाप्त हुआ यहां पर लोगो ने सेहरे व फूलों को नम आंखों से कर्बला में दफ्न किया गया। गमें हुसैन मनाने के लिऐ सभी धर्म और संप्रदाय के लोग भारी संख्या में के में उपस्थित होकर अपनी श्रद्धा को प्रकट किया।