Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पिछले 15 घंटे से लगातार हो रही बारिश, सड़कों पर भरा पानी; आवागमन बाधित

SV News

सोनभद्र (राजेश सिंह)। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर रॉबर्ट्सगंज में उरमौरा के पास सड़क पर बारिश का पानी लग गया है। पिछले 14 घंटे से लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में पानी घुस गया है। धंधरौल बांध के सभी 22 गेट फिर खोल दिए गए हैं। सोमवार को दोपहर बाद इन गेटों को बंद कर दिया गया था। नगवां बांध के भी नौ गेट खुल गए हैं।
यहां कुल 11 गेट हैं। मांची थाने को जाने वाले मार्ग पर पानी लगने से सड़क सम्पर्क कट गया है। पहाड़ी नालों के उफ़नाने से कोन-खराऊँधी से झारखंड को जाने वाले मार्ग की पुलिया पर तीन फ़ीट पानी चल रहा है। इससे आवागमन बंद हो गया है।
कई अन्य मार्गों पर भी आवागमन बाधित है। पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे जिले में कुल 259 एमएम (औसत 64 एमएम) वर्षा हुई है। सबसे ज्यादा 95 एमएम वर्षा दुद्धी में दर्ज़ की गई है। रॉबर्ट्सगंज में 81, ओबरा में 48 और घोरावल तहसील क्षेत्र में 35 एमएम की वर्षा हुई है। रिहंद और ओबरा बांध का जलस्तर भी फिर अधिकतम के करीब पहुंच गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad