गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर आए मुख्य आरक्षी चालक को किया सम्मानित
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में सिविल लाइंस फायर स्टेशन पर तैनात मुख्य आरक्षी चालक ने डेनमार्क में आयोजित फायर फाइटर गेम्स में दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीतकर प्रयागराज सहित अपने गृह जनपद का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर फायर स्टेशन सिविल लाइंस में मुख्य आरक्षी चालक को सम्मानित किया गया।
बता दें कि फायर स्टेशन सिविल लाइंस में मुख्य आरक्षी चालक के पद पर तैनात धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा डेनमार्क में 7 सितंबर 2024 से 14 सितंबर 2024 तक आयोजित वर्ल्ड फायर फाइटर गेम्स में 100 मीटर रेस व 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल एवं 400 मीटर रेस व 100*4 मीटर रिले में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहां से मेडल जीतकर गुरुवार को प्रयागराज लौटे चालक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को फायर स्टेशन सिविल लाइंस में सम्मानित किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमारे विभाग के लिए गर्व की बात है कि फायर फाइटर में हमारे फायर स्टेशन के जवान ने गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किया है। इस मौके पर कई फायरकर्मी मौजूद रहे।