वाहनों में टक्कर मारते हुए भागता रहा ट्रक चालक, स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर में शराब के नशे में एक अनियंत्रित ट्रक यूपी 13 एटी 3521 चालक ने कई वाहनों में टक्कर मारते हुए शहर में भागता रहा। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को दबोच लिया। जिसमें ट्रक चालक व खलासी शराब के नशे में चूर पाए गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है और चालक व खलासी को थाने पर बैठाया गया है। टक्कर में दो बस व कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घंटों हड़कंप मचा रहा।
बता दें कि रविवार को शाम एक ट्रक जार्जटाउन थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास दो निजी बसों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो शराब के नशे में चूर चालक ट्रक लेकर शहर में जार्जटाउन, कर्नलगंज होते हुए भागता रहा। कर्नलगंज में भी उक्त ट्रक ने वाहन में टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों ने ने पीछा कर दारागंज थाना क्षेत्र के बख्शी बांध पुलिस चौकी के पास ट्रक को रोककर चालक व खलासी को पुलिस के कब्जे में दिया।
![]() |
अनियंत्रित ट्रक फोटो |
बताया गया कि चालक व खलासी शराब के नशे में चूर थे। चालक ट्रक लेकर भागता रहा इस दौरान कई छोटे-बड़े वाहन चालक सड़क छोड़ किनारे हो गए नहीं तो अनियंत्रित ट्रक सबको रौंद देता। बस मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी दारागंज तुषार दत्त त्यागी ने बताया कि वाहनों को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।