प्रयागराज (राजेश सिंह)। ट्रेनों को 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ाने के लिए रेलवे की ओर से प्रयागराज से पीडीडीयू जंक्शन तक तीसरी लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें 2649 करोड़ की लागत आएगी। योजना के पहले फेज में करछना से छिवकी के बीच रेल लाइन का निर्माण हो चुका है। इस पर ट्रेनें दौड़ रही हैं।
दूसरे फेज में मीरजापुर के नरायनपुर और जिवनाथपुर के बीच तीसरी लाइन का काम शुरू हो गया है। जो सितंबर के दूसरे सप्ताह तक पूरा होने की संभावना है। तीसरे फेज में कैलहट व नरायनपुर के बीच काम शुरू होगा। उप मुख्य अभियंता निर्माण (प्रथम) सुजीत कुमार की देखरेख में काम चल रहा है।