फतेहपुर (राजेश सिंह)। करोड़ों की प्रापर्टी खरीद फरोख्त के विवाद में एएनआई के संवाद सूत्र व इनके साथी पर बुधवार रात चाकुओं से प्रहार कर दिया गया। जिससे 45 वर्षीय पत्रकार दिलीप सैनी की एलएलआर हॉस्पिटल कानपुर में मौत हो गई। घायल साथी का उपचार चल रहा है।
शहर के भिटौरा रोड बिसौली गांव में रहने वाले दिलीप सैनी लखनऊ व फतेहपुर के बिंदकी, राधा नगर, गाजीपुर सहित जिले के कई कस्बों में प्रापर्टी की खरीद फरोख्त का काम करते थे। बुधवार रात अपने दोस्त शाहिद निवासी लाला बाजार के साथ अपने घर पर थे। तभी 15 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर चाकुओं से हमला कर दिया और खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर भाग निकले। हमले में घायल पत्रकार ने कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि शाहिद का उपचार चल रहा है।
सीओ बोले - प्रापर्टी विवाद की थी रंजिश
सीओ सिटी सुशील दुबे ने बताया कि प्रापर्टी विवाद की रंजिश में धारदार हथियार के हमले में घायल दिलीप सैनी की मौत हो गई है। जिसमें नौ नामजद व सात अज्ञात लोगों पर बंधक बनाकर, मारपीट व तोड़फोड़ का मुकदमा लिखा गया है। हमलावरों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।