15 से अधिक छात्रों पर केस, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूनाइटेड कॉलेज में बीकॉम के छात्र से रैगिंग के बाद अपहरण और मारपीट करने पर 15 से अधिक छात्रों पर कुल सात धाराओं में केस दर्ज किया है। बीते तीन अक्तूबर को उक्त आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था।
खुल्दाबाद निवासी गौरव यूनाइटेड कॉलेज में बीकॉम का छात्र है। आरोप है कि सीनियर साहिल, अभिषेक तिवारी, कृष समेत 10 से 15 छात्र एक ग्रुप बनाकर आए दिन जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग करते हैं। इसकी सूचना कॉलेज मैनेजमेंट को भी दी गई थी। लेकिन, प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। बीते तीन अक्तूबर दोपहर करीब एक बजे गौरव अपने क्लास में था।
आरोप है कि साहिल के कहने पर उक्त छात्रों ने गौरव को बाहर बुलाकर जातिसूचक शब्द कहा और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। कहाकि अगली बार कॉलेज प्रबंधन से शिकायत किया तो पढ़ने नहीं दिया जाएगा। विरोध करने पर अभिषेक ने कहा कि वह दरोगा का बेटा है और मां वकील है। कॉलेज में उसका सिक्का चलता है।
एफआईआर के मुताबिक, इस बात की सूचना गौरव ने अपने बड़े भाई अभिषेक को देकर कहाकि वह छुट्टी के बाद कॉलेज लेने आ जाए, ये लोग कुछ गलत कर सकते हैं। कॉलेज छुट्टी के बाद अभिषेक, अनुज, अमित और वरूण शाम करीब चार बजे गौरव को लेने पहुंचे तो गेट पर उक्त आरोपी लाठी-डंडा और हॉकी से हमला कर दिया। जान बचाकर सभी ने भागना शुरू किया तो उक्त लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। बाकी लोग कॉलेज परिसर में घुसकर अपनी जान बचाई।
इस बीच अनुज को आरोपियों ने अपने काले रंग की स्कार्पियो में जबरन अंदर घसीट लिया और उसके साथ मारपीट कर रावतपुर चौराहे पर अधमरा कर फेंक दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, घायल अनुज को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि 15 से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।