![]() |
छात्र शिवम सिंह यादव पुत्र यतीन्द्र नारायण यादव |
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के अमिलहवा निवासी छात्र शिवम सिंह यादव पुत्र यतीन्द्र नारायण यादव ने नेट परीक्षा में आल इंडिया में 71वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। शिवम की माता मीरा देवी मेजा क्षेत्र के लोहारी सिरसा गांव में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। शिवम सिंह यादव मूल रूप से मेजा के गुनई गहरपुर गांव के निवासी थे वह इस समय परिवार सहित सिरसा के अमिलहवा में रहते हैं। उनके दादा यज्ञ नारायण सिंह यादव पूर्व में सिरसा स्थित लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज में प्रवक्ता थे। शिवम की इस उपलब्धि से उनके परिवार सहित रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। गुनई गांव निवासी शिक्षक समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह यादव ने बधाई देते हुए छात्र शिवम को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में शिवम का परिवार आगे था। शिवम ने कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है। वह पढ़ने में बचपन से ही अव्वल थे।
मेजा की नितिशा सिंह ने भी पास की एनईटी परीक्षा
![]() |
छात्रा नितिशा सिंह पुत्री संजू सिंह, भुईपारा परानीपुर |
क्षेत्र के भुईपारा, परानीपुर गांव निवासी संजू सिंह की बेटी छात्रा नितिशा सिंह ने एनईटी परीक्षा पास कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नितिशा की सफलता पर परिवार सहित रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। नितिशा सिंह मेजारोड (पंडित का पूरा) गांव स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल में हाइस्कूल परीक्षा टाप किया था और लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज से अंग्रेजी माध्यम से बीए की परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया उसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी माध्यम से एमए की परीक्षा पास की। नितिशा सिंह एनईटी की परीक्षा पास की। गुरुवार को रिजल्ट आने पर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल रहा। नितिशा सिंह का सपना है कि वह अच्छा प्रोफेसर बनकर अच्छी शिक्षा देने का है। रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोन पर बधाई दी है।
चौकी बगहा गांव की छात्रा नेहा सिंह ने पास की नेट परीक्षा
क्षेत्र के चौकी बगहा गांव निवासी छात्रा नेहा सिंह पुत्री स्व. सुधाकर सिंह ने भी यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर अपने गांव क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रा नेहा सिंह के चाचा पत्रकार दिवाकर सिंह ने बताया कि छात्रा पढ़ने में ठीक थी। वह बचपन से ही प्राथमिक विद्यालय से लेकर प्राथमिक शिक्षा ग्रहण किया। वह किसी विशेष विद्यालय में नहीं बल्कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर यह सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि बिटिया मन लगाकर पढ़ाई करती थी। उसकी सफलता से परिवार में खुशी है। दिवाकर सिंह ने बताया कि खास बात यह है कि छात्रा नेहा सिंह ने कभी भी किसी प्रकार की न तो कोचिंग और न तो किसी महंगे विद्यालय में ही शिक्षा ग्रहण की बल्कि व्यक्तिगत से लगन लगाकर स्वयं में तैयारी कर यह मुकाम हासिल किया है।
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं