Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ को लेकर आग से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश

SV News

श्रद्धालुओं को किया जा रहा जागरूक

प्रयागराज (राजेश सिंह)। हर बार की तरह इस बार भी महाकुंभ को सुरक्षित और फायर फ्री बनाने के लिए अग्निशमन विभाग प्रयागराज उत्तर प्रदेश ने कमर कस ली है। विभाग ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। अग्निशमन विभाग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एनिमेटेड वीडियो और सेफ्टी टिप्स के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है। इन वीडियोज में महाकुंभ में आग से बचाव के उपायों को सरल भाषा में समझाया गया है।
प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ राजीव कुमार पाण्डेय और महाकुंभ के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि अग्निशमन विभाग "बचाव ही हमारा कर्तव्य है" थीम के तहत कार्य कर रहा है। हर वीडियो में "आपकी समझदारी है सुरक्षा आपकी और हमारी" टैगलाइन को प्रमोट किया जा रहा है। अग्निशमन विभाग का लक्ष्य है कि इस महाकुंभ में कोई भी आगजनी की घटना न हो और श्रद्धालु सुरक्षित माहौल में धार्मिक अनुष्ठान कर सकें। विभाग ने अपील की है कि आग लगने की स्थिति में तुरंत 100 या 1920 नंबर पर सूचना दें।

एक वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग टेंट के पास अलाव जलाकर छोड़ देते हैं, जिससे आग फैल जाती है। फायर अधिकारी ने आगाह किया है कि पंडालों में अलाव, चूल्हा और हवन कुंड का उपयोग न करें।

छोटा भीम जैसे कार्टून कैरेक्टर्स के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि कटे-फटे तारों और ओवरलोड विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें। साथ ही, फायर ब्रिगेड को रास्ता देने का महत्व भी समझाया गया है।

एक अन्य वीडियो में पुजारी जी द्वारा हवन के दौरान घी गिरने से आग लगने की घटना दिखाई गई है। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को ज्वलनशील पदार्थों जैसे पेट्रोल, डीजल, और मोमबत्तियों का उपयोग न करने की सलाह दी है।

अग्निशमन विभाग द्वारा महाकुंभ में रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉक ड्रिल भी की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
  1. We are the top FM0207/10K/1 Metal Film Resistors seller & distributer in USA seller and distributer in USA, India, UK, Australia and other countries. FM0207/10K/1 Metal Film Resistors - Through Hole is manufacturer from Netech. X-ON Electronics Components provide you the cheapest electronic Metal Film Resistors - Through Hole in USA.The FM0207/10K/1 is a metal film resistor with a resistance value of 10K ohms and a tolerance of 1%. Metal film resistors are known for their precision, stability, and low noise characteristics, making them ideal for various electronic applications, including precision circuits and high-frequency applications.
    Both the USA and India have a well-established network of sellers and distributors for FM0207/10K/1 metal film resistors, ensuring availability and support for various electronic applications. Contact on +6189358 9358

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad