चोरी के खुलासे में पांच टीम गठित
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र के रीवा राजमार्ग के मामा भांजा तालाब चौराहे के पास स्थित रुद्रा एन्क्लेव अपार्टमेंट में सोमवार रात सात फ्लैटों में हुई चोरी के खुलासे के लिए नैनी पुलिस और एसओजी की पांच टीमें बनाई गई है। वहीं मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना में मिले सीसीटीवी फुटैज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है मामले में जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
बता दें कि अपार्टमेंट के टॉवर तीन में रहने वाले व्यापारी अभिषेक गुप्ता, अधिवक्ता विंध्यवासिनी पांडे उनके पड़ोसी सुषमा ओझा और उपर वाले तल में रहने वाले ठेकेदार ईश नारायण पांडे के साथ टॉवर दो में रहने वाले सुमन अग्रवाल, एलआईसी कर्मचारी अरूण श्रीवास्तव व फ्लैट में किराए पर रहने वाले छात्र आनंद सिंह परिहार के फ्लैट का निशाना बनाया। पीड़ितों के अनुसार चोर नगदी सहित लाखों के आभूषण उठा ले गए थे। चोरी की सूचना पर मौके पर फ्रिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डाॅग स्क्वायड टीम के साथ एसओजी यमुनापार की टीम पहुंची थी। मामले में नैनी पुलिस और एसओजी की पांच टीमें बनाई गई है। वहीं मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मांने तो अभी हाल में चोरी के मामले में जेल से छूटे लोगों की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार महेवा स्थित अपार्टमेंट और यहां हुई चोरी को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है। साथ ही चोरी करने वाले लोगों को बंद फ्लैटों के बारे में जानकारी थी। पुलिस मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटैज के आधार पर चोरों की पहचान करने के साथ ही सिक्योरिटी गार्ड और फ्लैट में काम करने आने वाले लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। प्रभारी नैनी कोतवाली वैभव सिंह ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए टीम बनाई गई है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।