पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दो जिलों की दो मस्जिदों में 24 घंटे के भीतर हुए विस्फोट में एक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। उधर प्रांत के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों दारुल उलूम हक्कानी और बन्नू छावनी पर हुए हमले में शामिल आत्मघाती हमलावरों की पहचान कर ली गई है। दक्षिण वजीरिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने कहा कि मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में शुक्रवार को नमाज के दौरान आइईडी विस्फोट से जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआइ) के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम समेत चार लोग घायल हो गए।
इस घटना के 24 घंटे से भी कम समय के भीतर शनिवार को पेशावर जिले में उर्मुर बाला गांव में एक मजहबी ठिकाने पर हुए विस्फोट में लश्कर-ए-इस्लाम के संस्थापक मुफ्ती मुनीर शाकिर की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। दूसरी ओर खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने बताया कि दारुल उलूम हक्कानी और बन्नू छावनी पर हुए हमले में शामिल आत्मघाती हमलावरों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं की जांच अभी चल रही है। दोनों घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर ली गई है और आत्मघाती हमलावरों की पहचान उनके शरीर के अंगों से की गई है। खैबर पख्तूनख्वा में दो अलग-अलग सुरक्षा अभियानों में नौ आतंकी मारे गए और दो सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात मोहमंद जिले में अभियान चलाया जिसमें सात आतंकी मारे गए। घमासान मुठभेड़ में यहां दो सुरक्षा कर्मियों की भी मौत हो गई। उधर डेरा इस्माइल खान जिले के मड्डी क्षेत्र में दूसरे अभियान में दो आतंकी मारे गए।