मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा ब्लॉक से सटे खास मांडा के विभिन्न वार्डों में बज बजाती नालियों के चलते मच्छर जनित रोगों से लोगों को मुक्त रखने के लिए समाजसेवी विजय द्विवेदी ने सफाई अभियान का शुभारंभ वार्ड पांच से कराया।
बदलते मौसम में बज बजाती नालियों के चलते मांडा ब्लॉक मुख्यालय के गाँव मांडा खास में मच्छरों के भरमार से तमाम लोगों को बुखार, सर्दी, खांसी से पीड़ित देख समाजसेवी विजय द्विवेदी ने व्यक्तिगत तौर पर मजदूरों को लगवाकर वार्ड पांच से सफाई अभियान का शुभारंभ कराते हुए लोगों को साफ सफाई पर खास ध्यान देने की अपील की।