प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी थाना क्षेत्र के महेवा गेट के पास फौव्वारा चौराहे पर शुक्रवार शाम सरेराह कार चालक 35 वर्षीय अरशद अली उर्फ शेबू की चाकू से मारकर की गई हत्या बड़ी बेरहमी से की गई थी। चाकू से इस कदर वार किया गया था कि उसके बचने की कोई संभावना ही न रहे। शनिवार को डाक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया तो उसके शरीर पर चाकू के 12 वार मिले। इसमें गर्दन में दो, सीने में चार, बाएं हाथ की कोहनी, बाजू व पंजे में दो-दो प्रहार किए गए थे।
मड़ौका मोहब्बतगंज बल्दी का पुरा निवासी अरशद अली उर्फ शेबू पुत्र तस्लीम अली की महेवा गेट के पास फौव्वारा चौराहे पर शुक्रवार शाम रुपये के लेन-देन में हुए विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों समेत पुलिस को भी यही लगा था कि उसके गर्दन व सीने में ही चाकू से वार किया गया है, लेकिन शनिवार को पोस्टमार्टम हुआ तो इसमें उसके शरीर पर चाकू के कई घाव मिले।
सूत्रों के मुताबिक डाक्टरों को उसकी बाएं तरफ की गर्दन में दो, सीने में चार, बाएं हाथ की कोहनी, बाजू व पंजे में दो-दो चाकू के घाव मिले। हाथ में पंजे में चाकू के प्रहार से अनुमान लगाया जा रहा है कि जब उस पर चाकू से वार किया जा रहा था तो उसने खुद को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहा। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर घर को निकले। किसी प्रकार की शांति व्यवस्था में व्यवधान न उत्पन्न हो, इसके लिए नैनी समेत दो और थाने की पुलिस तैनात की गई थी।
अरशद अली उर्फ शेबू की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित गोविंद निवासी मोहब्बतगंज को शनिवार को नैनी पुलिस ने जेल भेज दिया। इसके पहले उससे पूछताछ की गई, जिस पर उसने अपने तीन साथियों के नाम बताए। तीनों की तलाश में नैनी थाने की दो टीम के साथ ही एसओजी यमुनानगर भी लगी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शेबू की हत्या के करीब एक घंटे बाद ही पुलिस ने मुख्य आरोपित गोविंद को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया था। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया था। रात को पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पिता बजरंगी ने शेबू से कुछ रुपये उधार लिए थे। प्रतिदिन शेबू तगादा करता था।
शुक्रवार सुबह वह घर आया था और उसके पिता को उल्टा-सीधा कहा था। इससे मुहल्ले में काफी बेइज्जती हुई। उस समय वह घर पर नहीं था। बाद में जब उसे पता चला तो उसने अपने तीन साथियों के साथ उसे सबक सिखाने की साजिश रची। फोन करके उससे कहा कि शाम को फौव्वारा चौराहे पर आकर अपने रुपये ले जाए। वह वहां पहुंचा तो पिता को उल्टी-सीधी बात कहने का विरोध जताया, जिस पर वह अपशब्द कहने लगा। कालर पकड़ लिया, जिस पर मारपीट शुरू हो गई और फिर चाकू से हमला कर उसे मार डाला। पुलिस को उसने अपने तीन साथियों के नाम, पते व मोबाइल नंबर बताया। पुलिस तीनों के घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले। उनके घरवाले भी गायब थे। मोबाइल नंबर लगाने पर सभी बंद मिले। नैनी इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम का कहना है कि मुख्य आरोपित गोविंद को जेल भेज दिया गया है। घटना में जो नाम प्रकाश में आए हैं, उनकी तलाश की जा रही है।