मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा तहसील क्षेत्र के नरवर चौकठा गांव में स्कूल पढ़ने गये मासूम का शव तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार अरुण कुमार हरिजन का छोटा बेटा हंसराज प्राथमिक विद्यालय नरवर चौकठा प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 में पढता है सुबह नहा धोकर विद्यालय पहुंचा। विद्यालय से घर न पहुंचे पर परिजन खोजबीन करने लगे। विद्यालय के बगल में स्थित तालाब में शव उतराता मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर चौकी प्रभारी दिघिया मय फोर्स मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए। मृतक दो भाईयों में छोटा था। माता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। पिता ऑटो चलाकर गुजर बसर करता हैं। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।