प्रयागराज (राजेश सिंह)। आर्य कन्या महाविद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह कल 13 सितबर से शुरू हो रहा है। इसके पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मशाल जुलूस निकाला गया। महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं आर्य समाज चौक के प्रधान रवींद्र नाथ जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर मशाल जुलूस निकाला।
इसमें महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मशाल जुलुस के दौरान ऊँ की ध्वनि एवं स्वामी दयानंद सरस्वती अमर रहें, वेद की ज्योति जलती रहे, सत्य सनातन वैदिक धर्म की जय३ जैसे नारों से चारों दिशायें गुंजायमान हो गयी। यह जुलूस आर्य कन्या महाविद्यालय से चलकर, कोठापार्चा से रामभवन चौराहा से मुट्ठीगंज होते हुये पुनः आर्य कन्या डिग्री कालेज में समाप्त हुआ।
आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में सुप्रसिद्ध टीवी कलाकार राजेंद्र गुप्ता और हिमानी शिवपुरी अभिनीत नाटक ष्जीना इसी का नाम है का 15 सितंबर को मंचन किया जाएगा। स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन होगा।
प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक अल्तमश फरीदी 16 सितंबर को अपनी प्रस्तुति देंगे। 17 सितंबर को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें जाने-माने कवि दिनेश बावरा शिरकत करेंगे। भरतनाट्यम, कथक, भजन, शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, देश गीत,कव्वाली के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 18 सितंबर को पुरा छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गोल्डन जुबली समारोह का समापन आर्य गौरव सम्मान और श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान के साथ 19 सितंबर को होगा।
इनका भी आना है प्रस्तावित
असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई समेत कई गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे।
