प्रयागराज (राजेश सिंह)। पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश व दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में बाढ़ का प्रभाव अब यहां भी दिखने लगा है। 12 घंटे के अंदर ही गंगा और यमुना के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार की रात और शुक्रवार की सुबह के बीच गंगा का जलस्तर 28 सेंटीमीटर और यमुना का जलस्तर 22 सेंटीमीटर बढ़ गया है। इससे तराई वाले इलाकों में धड़कनें बढ़ गईं हैं। बीते दिनों बाढ़ का दंश झेल चुके लोगों में चिंता की लकीरें हैं। इस बार के मानसून में बाढ़ संगमनगरी के पीछे ही पड़ गई है। चार बार नदियों में आया उफान तराई के मोहल्लों व गांवों को अपनी आगोश में चल रहा है। पहली बार ऐसा हुआ कि संगम तट स्थित लटे हुए हनुमान जी ने चार बार जलशयन किया हो। अगस्त के आखिर में जलस्तर घटने लगा था, लेकिन अब फिर से इसने रफ्तार पकड़ ली है।
सबसे तेजी गंगा ने पकड़ी है। गुरुवार की रात छतनाग में जलस्तर 80.42 मीटर था। शुक्रवार की सुबह यह 80.70 मीटर पर आ गया। फाफामऊ में जलस्तर 81.48 से बढ़कर 81.52 मीटर पहुंच गया। वहीं नैनी में यमुना का जलस्तर 12 घंटे पहले 80.95 मीटर दर्ज किया गया था। सुबह यह 81.17 मीटर रहा।
शहर के झूंसी, नेवादा, राजापुर, नैनी, बेली समेत तराई वाले अन्य मोहल्लों व गंगा व यमुनापार के गांवों में लोगों की चिंता बढ़ गई है। यह वह इलाके हैं जो बाढ़ का दंश झेल चुके हैं। इसे लेकर प्रशासन ने भी अलर्ट घोषित कर दिया है। अफसरों को बाढ़ प्रभावित इलाकों की निगरानी करने व बाढ़ राहत शिविरों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पांचवीं बार हनुमान जी ने किया महास्नान
गंगा-यमुना का जल स्तर बढ़ने पर बांध स्थित बड़े हनुमान जी ने पांचवीं बार महास्नान (गंगा जल का मंदिर में प्रवेश) किया। पहली बार ऐसा मौका है जब गंगा मइया ने पांचवीं बार बड़े हनुमान जी को महास्नान कराया है। इसके पहले हनुमान जी ने जुलाई माह में तीन बार महास्नान किया था। मंदिर के महंत बलवीर गिरि के नेतृत्व में पुजारियों ने गंगा मइया और हनुमान जी की स्तुति की। पुष्प-माला अर्पित करके हनुमान चालीसा का पाठ करके मंदिर का पट बंद कर दिया। गंगा मइया ने पहली बार 15 जुलाई को गंगा जी ने बड़े हनुमान मंदिर में प्रवेश किया था। जलस्तर कम होने पर 17 जुलाई को मंदिर का पट खोल दिया गया, लेकिन 18 जुलाई को पुनरू हनुमान जी ने महास्नान किया।
शयन करते समय तक चल प्रतिमा की की जाएगी पूजा
फिर 24 जुलाई को जलस्तर कम होने पर मंदिर का पट खुल गया। नागपंचमी पर्व पर 29 जुलाई को हनुमान जी ने पुनरू महास्नान किया। जल स्तर कम होने पर 11 अगस्त को मंदिर खोला गया था। जल स्तर कम होने पर 11 अगस्त को मंदिर का पट दर्शन-पूजन के लिए खोला गया, लेकिन 25 अगस्त की दोपहर पुनरू गंगा मइया ने मंदिर में प्रवेश किया। जल स्तर कम होने पर दो सितंबर को मंदिर का पट खुला था। इधर शुक्रवार को पुनरू जल मंदिर में प्रवेश कर गया। हनुमान जी के शयन (जल) में रहने तक उनकी चल प्रतिमा (मूल प्रतिमा का स्वरूप) को कारिडोर के बाहर कमरे में रखा गया है। हनुमान जी के शयन करते तक चल प्रतिमा की पूजा की जाएगी। भक्तों ने इन्हीं का दर्शन करेंगे।
