प्रयागराज (राजेश सिंह)। पीईटी परीक्षा के लिए झांसी जाने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ शुक्रवार रात प्लेटफार्म नंबर आठ-नौ पर अचानक बढ़ गई। बुंदेलखंड एक्सप्रेस के आते ही ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कन्फर्म सीट वाले यात्री भी ट्रेन में प्रवेश नहीं कर पाए, क्योंकि परीक्षार्थी स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी कोच में भी घुस गए। स्थिति बेकाबू होते देख आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित मीना और उनकी टीम ने छात्रों को समझाने की कोशिश की।
परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया
प्लेटफार्म पर ट्रेन में जगह न मिलने से नाराज परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया और ट्रेन के आगे खड़े हो गए। सूचना मिलते ही डीआरएम के आदेश पर तत्काल एक विशेष ट्रेन प्लेटफार्म पर लगाई गई। अंततः, अधिकारियों के आश्वासन पर वे विशेष ट्रेन में सवार हुए।
