प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। ज्योतिषाचार्य पंडित कमला शंकर उपाध्याय के अनुसार कल 7 सितंबर दिन रविवार को चंद्र ग्रहण लगेगा। यह ग्रहण रात में 9 बजकर 58 मिनट पर प्रयागराज में शुरू होगा। ग्रहण का मोक्ष रात में 1 :28 पर होगा। अतः सभी स्वस्थ धार्मिक मनुष्यों को दिन में 1 :30 से पहले भोजन, जल, फल आदि ग्रहण कर लेना चाहिए। इसके बाद सूतक का दोष हो जाएगा। दिन मे 1:30 के बाद अस्वस्थ व्यक्ति, बूढ़े तथा बच्चों को सूतक का दोस नहीं है । ऐसे व्यक्तियों को रात में 8 बजे से पूर्व भोजन कर लेना चाहिए। औषधि आदि भी रात्रि में 8:00 बजे से पहले ले लें। यह ग्रहण कुंभ राशि पर लग रहा है। अतः कुंभ राशि वाले जातकों को विशेष सावधानी रखनी चाहिए।
पंडित कमला शंकर उपाध्याय ने बताया कि मिथुन, तुला, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण शुभदायक है। अन्य राशि वालों के लिए ग्रहण अनिष्ट फल कारक है। जिन राशियों के लिए यह ग्रहण अनिष्ट कारक है, उन्हें ग्रहण नहीं देखना चाहिए । ग्रहण दोष निवृत्ति के लिए यदि संभव हो तो सोने का नाग, तिल से भरा हुआ कासे का कटोरा, नाना प्रकार के वस्त्र तथा अन्न, दक्षिणा के साथ ब्राह्मण को दान कर दे।