प्रयागराज (राजेश सिंह)। स्ट्रीट लाइट और खंभे लगाने में फर्जीवाड़े के आरोप में नगर निगम के मुख्य अभियंता विद्युत संजय कटियार समेत पांच अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने प्रमुख सचिव नगर विकास एवं निदेशक नगरीय निदेशक को पत्र लिखकर इन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है।बैरहना से यमुना पुल रिवर रोड पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से स्ट्रीट लाइट और खंभे लगवाए गए थे। खास यह कि इसी काम के लिए नगर निगम के अफसरों ने भी भुगतान करा लिया। इस अनियमितता को लेकर अमर उजाला के पांच मई के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। इसे संज्ञान में लेते हुए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अपर आयुक्त से जांच कराई थी। जांच में सभी आरोप सही पाए गए। इसी क्रम में मंडलायुक्त ने 23 जुलाई को नगर आयुक्त को पत्र लिखकर संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी। उन्होंने इस बाबत रिपोर्ट भी मांगी थी। इस आधार पर नगर आयुक्त ने प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र लिखकर मुख्य अभियंता विद्युत संजय कटियार और अधिशासी अभियंता राधाकृष्ण लाल यादव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है। इन्हें दायित्वों का निर्वहन न कराने, राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने आदि का दोषी पाया गया है। इनके अलावा जलकल के सहायक अभियंता सौरभ कुमार सिंह, अवर अभियंता प्राविधिक अविनाश कुमार और अवर अभियंता सिविल रामकृष्ण मिश्रा के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने इस बाबत निदेशक नगरीय निकाय को पत्र लिखकर कार्रवाई की संस्तुति की है। इन संस्तुतियों की रिपोर्ट मंडलायुक्त को भी भेजी गई है।