गलत खून चढ़ाने का आरोप, किया हंगामा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र में निजी अस्पताल में अप्रशिक्षितों के हाथ से हुए आपरेशन के बाद एक महिला की जान चली गई। प्रसव के कुछ ही देर बाद ही महिला की मौत हुई, जबकि नवजात की हालत गंभीर बताई जाती है। इससे आक्रोशित महिला के परिवार के लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया। अप्रशिक्षतों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से ग्रामीण इलाकों में अक्सर महिलाओं एवं मरीजों की मौत हो रही है। इसके बाद भी चिकित्सा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मऊआइमा ब्लाक स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार सुबह प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि 30 वर्षीय अर्चना यादव पत्नी सोनू यादव निवासी देवगढ़ कमासिन इन दिनों अपने मायके पिता इंद्रजीत यादव के घर देवगलपुर मऊआइमा आई थी। दो दिन पूर्व प्रसव पीड़ा उत्पन्न होने पर मायकेवाले ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
रविवार को सुबह बेटे को जन्म देने के कुछ ही देर बाद अर्चना यादव की मौत हो गई। उसके बाद स्वजन ने अस्पताल के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मऊआइमा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। साथ ही मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। अर्चना यादव के परिवार के लोग अस्पताल प्रशासन पर प्रसव के दौरान गलत खून चढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि चिकित्सकों द्वारा गंभीर लापरवाही बरती गई है। इसके कारण महिला की मौत हुई है।