बमबाजी में कार क्षतिग्रस्त, एक जिंदा बम भी मिला
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी में बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार शाम बमबाजी कर दी। इससे एक कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसका चालक मामूली रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान एक जिंदा बम मिला। बमबाजों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनी थाना क्षेत्र के एफसीआई रोड पर शाम साढ़े सात बजे के आसपास मामा भांजा की ओर से बाइक सवार दो बदमाश बमबाजी करते हुए नैनी की ओर भागने लगे। बदमाशों ने पहले काली माता मंदिर के पास बम चलाया। फिर एक गेस्ट हाउस और उसके आगे बमबाजी की।
इसी दौरान एक बम दारागंज निवासी हर्ष मिश्रा पुत्र धीरज मिश्रा की कार पर जा गिरा। धमाका होने पर उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई और हर्ष भी जख्मी हो गया। ताबड़तोड़ बमबाजी से राहगीरों और स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। कुछ लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और सड़क काफी लोगों की भीड़ जुटी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो घटनास्थल से एक जिंदा बम बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि हर्ष मिश्रा चाका में रहने वाली अपनी बुआ के घर आया था।
वहां से लौटते वक्त उसकी कार पर बम लगा था, जिससे क्षतिग्रस्त हो गई। इंस्पेक्टर नैनी ब्रिज किशोर गौतम का कहना है कि बमबाजी में एक कार क्षतिग्रस्त हुई और उसके चालक को हल्की चोट आई। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।