मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के कठौली गाँव में रविवार शाम लगभग 7 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने आसमान में एक ड्रोन कैमरा उड़ता हुआ देखा। अचानक उड़ते ड्रोन को देखकर लोग घरों से बाहर निकल आए और पूरे गाँव में अफरा-तफरी मच गई।
कुछ ही देर में चर्चा फैल गई कि कोई अज्ञात व्यक्ति गाँव की निगरानी कर रहा है। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना मेजारोड पुलिस चौकी को दी। सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और पाँच बाहरी युवकों को हिरासत में लिया, जो ड्रोन से शूटिंग कर रहे थे।
पूछताछ में पता चला कि ये युवक “बुलबुला” नामक वेब मूवी की शूटिंग करने गाँव पहुँचे थे। पुलिस ने मौके से ड्रोन कैमरा और अन्य फिल्मांकन उपकरण बरामद किए। हालांकि शूटिंग टीम के पास किसी प्रकार की प्रशासनिक अनुमति नहीं थी, जिसके चलते पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर पूछताछ की।
चौकी प्रभारी मेजारोड ने बताया कि बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना और सार्वजनिक क्षेत्र में शूटिंग करना नियमों का उल्लंघन है। मामले की जाँच चल रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल गाँव में स्थिति सामान्य है, लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन से माँग की है कि भविष्य में बिना अनुमति किसी बाहरी टीम को गाँव में शूटिंग की इजाजत न दी जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं से लोगों में भय न फैले।