सुशील मिश्रा अध्यक्ष, आर. पी.शुक्ला महासचिव व जे.पी.शर्मा कोषाध्यक्ष बने
प्रयागराज (राजेश सिंह)। डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन (जिला ओलंपिक संघ) प्रयागराज की कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन स्थानीय सिविल लाइंस स्थित 6,सरोजिनी नायडू मार्ग परिसर में पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जॉर्डन एच.नाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,जिसमें जिला क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष / सचिव / प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आहूत की गई। साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारी चुने गए -भारत भूषण वाष्णेय संरक्षक, सुशील कुमार मिश्रा (वरिष्ठ अधिवक्ता) अध्यक्ष, नारायण जी गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रो.डॉ.पी.के.पचौरी, आशीष द्विवेदी, पी.के.पांडेय, कौशल दीक्षित, शील ओझा व प्रदीप तिवारी उपाध्यक्ष, आर.पी.शुक्ला महासचिव, डॉ.जे.पी.शर्मा कोषाध्यक्ष, मो.सेराज उद्दीन, अतुल सिद्धार्थ, रंजीत यादव व राजपाल यादव संयुक्त सचिव, धर्मेंद्र मिश्रा, दिव्यांशु निषाद व विनोद कुशवाहा संगठन सचिव तथा रवि तिवारी, मानस निषाद, राजेश कुशवाहा व संजीव कुमार को कार्यकारी सदस्य निर्वाचित हुए है।
