भूमि आवंटित न होने पर तीर्थ पुरोहितों में मेला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया
प्रयागराज (जितेंद्र शुक्ला)। माघ मेला क्षेत्र पुरोहित समाज के लोगों ने मेला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। पंकज शर्मा तीर्थ पुरोहित का आरोप है कि विगत कई वर्षों से मेला अधिकारी एवं कर्मचारीयो मनमानी रवैया होने के कारण भूमि आवंटित करने में मनमानी कर रहे हैं। सुबह से शाम तक मेला चक्कर लगाने के बाद उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। पंकज शर्मा का आरोप है कि सेक्टर 2 स्थित त्रिवेणी मार्केट दक्षिण स्थित गंगा किनारे कई वर्षों से उनकी जमीन आवंटित की जाती रही है। मेला अमीन एवं नायब तहसीलदार द्वारा नए लोगों को जमीन आवंटित कर दिया जा रहा है। उन्होंने इस संदर्भ में मेला अधिकारी दयानंद से भी मुलाकात की उन्होंने समाधान और आश्वासन दिलाने की बात कही है। 3 दिन से लगातार यह अपनी जमीन आवंटित करने के लिए मेला में चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मेला प्रशासन उन्हें मनमानी तरीके से जमीन आमंत्रित की तो वह मेला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे और आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है।
