Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

मंडौर में दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 20 जनवरी से

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। स्थानीय तहसील फूलपुर के अंतर्गत गाँव मंडौर के एपीजे अब्दुल कलाम वॉलीबाल क्रीड़ा स्थल पर अंसार क्लब मंडौर द्वारा दो दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता आगामी 20 व 21 जनवरी 2026 को आयोजित की गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन(डीवीए),प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज से संबद्ध एवं मान्यता प्राप्त है। उन्होंने जिले की समस्त टीमों व निर्णायकों से अपील की है कि वे उक्त प्रतियोगिता स्थल पर समय से पहुँचकर आयोजन को सफल बनावें। प्रतियोगिता में प्रवेश की इच्छुक टीमें आयोजन समिति के अध्यक्ष हसीब अहमद व आयोजक मंडल के सदस्यगण हरिकेश विश्वकर्मा, आजम खां या मो.यूसुफ से मो. 8400430063, 9695243638 व 8090340567 पर संपर्क करके अपने टीम की भागीदारी सुनिश्चित करा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad