दशहरा मेले में वसूली के लिए की वारदात
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के अल्लापुर में चार दिन पहले बीए के छात्र को रोककर सरेआम असलहे लहराते हुए गुंडा टैक्स मांगने के मामले में आखिरकार तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज हुई। मामले में हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपी जेल भेज दिए गए जबकि छह नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है। जेल भेजे गए आरोपियों में अमित पासी व आशु पासी शामिल हैं। इससे पहले दो अक्तूबर को हुई इस वारदात में एक दिन पहले निखिल चौधरी निवासी नया गांव अल्लापुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। उसने बताया कि शाम 4:20 पर वह क्षेत्रीय पार्षद सोनू पटेल समेत अन्य लोगों संग नया गांव के बाहर मटियारा रोड गया था।
तभी अमित पासी गैंग बनाकर साजन, बिल्लू, अमित निषाद, आशु सोनकर, राजा पासी, मनोज पासी व करिया रोहित यादव के साथ आया। इसके बाद बम व कट्टा दिखाकर रंगदारी मांगी। न देने पर दशहरा मेले से पहले बम से उड़ाने की धमकी दी। विरोध पर साजन ने गोली चलाने की कोशिश की लेकिन फायर मिस हो गया। बदमाशों के भागने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम भी लगाया था। जार्जटाउन पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
इनको पकरने की जरूरत नहीं थी इनको गोली मारनी थी जब कही और लगती तो कोई बात नही पैर तो लाइसेंस है वही लगती तब समझते की असलहा क्या होता है
जवाब देंहटाएं